Indian Railway: अब Train छूटने के पांच मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे टिकट | वनइंडिया हिंदी

2020-10-09 982

Due to Corona virus infection, the normal passenger service of Indian Railways is completely closed, although Kovid special trains are being operated by the Railways. Meanwhile, the Indian Railways has given a big relief to the passengers. Now passengers will be able to book tickets up to five minutes before leaving the train. For this, the railway is going to change the timing of the reservation chart from tomorrow i.e. October 10. That is, from Saturday, passengers can book a seat in that train even five minutes before leaving the train from the railway station.

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारतीय रेलवे की सामान्य यात्री सेवा पूरी तरह से बंद है हालांकि रेलवे की ओर से कोविड स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इस बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. अब ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले तक यात्री टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे कल से यानी 10 अक्टूबर से रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है। यानी शनिवार से यात्री रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले भी उस गाड़ी में सीट बुक करा सकते हैं।

#IndianRailway #RailwayReservationRules #IRCTC

Videos similaires